Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में प्री -बजट को लेकर हुई बैठक, सीएम ने दी ये बड़ी जानकारी
हरियाणा के पंचकूला में आज प्री बजट को लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि
बजट को लेकर हर वर्ग से सुझाव ले रहे हैं। बजट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
बजट को लेकर लखपति दीदी से सुझाव लिए गए हैं। अब तक करीब ढाई से 3000 तक सुझाव आ चुके हैं। अभी बजट को लेकर टेक्सटाइल यूनिट के सभी प्रतिनिधि से बात करेंगे और सभी सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों और विधायकों से भी बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। आगामी दिनों में इंडस्ट्रीज से बात की जाएगी। उन्होनें कहा कि प्री बजट को लेकर लगातार अलग-अलग वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं।
सबसे पहले गुरुग्राम में उद्योगपतियों से बातचीत की थी। इसके बाद हिसार में किसान और कृषि वैज्ञानिकों के साथ फ्री बजट चर्चा की थी। प्राकृतिक खेती करने वाले और बागवानी किसानों के साथ भी चर्चा की है।
इसी कड़ी में आज पंचकूला में महिला उद्यमियों महिला किसानों समेत सभी वर्गों से बैठक की है। प्री बजट चर्चा में महिलाओं की काफी अच्छे सुझाव मिले हैं, महिलाओं से मिले सुझाव बजट में समाहित होंगे।
महिला किसान ड्रोन और लखपति दीदी के जो सुझाव है उनको बजट में शामिल करके उन्हें लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जो पोर्टल सुझाव के लिए शुरू किया है उस पर भी ढाई से तीन हजार सुझाव लोगों के आए हैं।