Haryana News: हरियाणा के इस जिले में आज रात होगा ब्लैकआउट, नागरिक सुरक्षा को लेकर अभ्यास
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में नागरिक सुरक्षा को लेकर 29 मई को शाम 5 बजे से ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में नागरिक सुरक्षा को लेकर 29 मई को शाम 5 बजे से ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के तहत आयोजित किया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस नागरिक सुरक्षा अभ्यास का मकसद किसी इमरजेंसी स्थिति में जिले की तैयारियों और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना है।

डा. मनोज कुमार ने बताया कि ऑपरेशन शील्ड के तहत शाम 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सभी नागरिकों से स्वेच्छा से सहयोग की अपील की गई है ताकि अभ्यास की गंभीरता बनी रहे और वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके।
ब्लैकआउट के अलावा सायरनों की जांच, नागरिक सुरक्षा बलों की तैनाती, आपात सेवाओं की सजीव प्रतिक्रिया और अन्य माक क्रियांए भी शामिल रहेगी। आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, जलापूर्ति, अग्निशमन आदि को इस अभ्यास से बाहर रखा गया है, ताकि जरूरी कार्यों में कोई बाधा न आए।











