Haryana News: हरियाणा में सरकारी स्कूलों को लेकर सख्त सैनी सरकार का आदेश, अब शिक्षा के सत्र को जांचेंगे HCS अधिकारी
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है।

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जा रही डिजिटल शिक्षा की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग ने सात एचसीएस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक अधिकारी को जिले आवंटित किए गए हैं।
अधिकारियों को 15 दिन के अंदर मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपनी होगी
इन अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपनी होगी। निरीक्षण के दौरान चार मुख्य बिंदु होंगे, इनमें स्कूलों में डिजिटल बोर्ड का उपयोग, विद्यार्थियों व अधिकारियों को आवंटित टैब, आईसीटी लैब की वास्तविक स्थिति और स्कूलों में स्थापित भाषा लैब के उपयोग की रिपोर्ट तैयार करना शामिल है।
इन जिलों में जांच के निर्देश
एचसीएस अधिकारी अमृता सिंह को पंचकूला व यमुनानगर, एचसीएस कमलप्रीत कौर को कैथल, जींद व करनाल, एचसीएस ममता को कुरुक्षेत्र व अंबाला, एचसीएस सुरेंद्र सिंह को हिसार, फतेहाबाद व सिरसा, संजीव कुमार को महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल व फरीदाबाद में तैनात किया गया है। हिमांशु चौहान को रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी के स्कूलों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ बदलाव व नई सिफारिशें लागू की जा सकती हैं।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
बताया जाता है कि मुख्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टैब व डिजिटल सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। विद्यार्थियों व शिक्षकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह भी शिकायत थी कि डिजिटल बोर्ड आवंटित तो हुए हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा है।
सरकार ने की यह घोषणा
कई शिक्षक भी इनका उपयोग करने को तैयार नहीं हैं। इन शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने डिजिटल शिक्षा के उपयोग व इनके रखरखाव की जांच करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि इस जांच के बाद कई पर गाज गिर सकती है।