Haryana News: खेल मंत्री ने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की ड्रेन का किया निरीक्षण
Haryana News: हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पलवल शहर में सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की ड्रेन का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले शहर के सभी नाले और नालियां साफ हो जाने चाहिए।

Haryana News: हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पलवल शहर में सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की ड्रेन का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले शहर के सभी नाले और नालियां साफ हो जाने चाहिए। संबंधित विभागों के अधिकारी शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर सभी नाले व नालियों की अच्छी तरह से साफ सफाई करना सुनिश्चित करें।
गौरव गौतम ने आज जिला पलवल की सफाई एवं स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
खेल मंत्री ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनाने में कोई संकोच व शर्म नहीं करनी चाहिए बल्कि जहां कहीं भी इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चल रहा हो वहां बढ़ चढक़र श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता से चुनाव से पहले किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा, पलवल को साफ और स्वच्छ बनाना भी एजेंडे में शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक पलवल को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पलवल का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से शहर के अंडरपास और चौक-चौराहों को ऐतिहासिक धरोहरों और महान विभूतियों की वॉल पेंटिंग से सजाने का कार्य जारी है।










