Haryana News: हरियाणा में पेड़ से टकराई रोडवेज की बस, 55 यात्री थे सवार, इस वजह से हुआ हादसा

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी ज्यादा चोटे नहीं आई है। बताया जा रहा है कि बस में आगे बैठी हुई कुछ सवारियों को सीट से टकराने की वजह से मामूली चोट लगी हैं। फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बाढड़ा के पास हुआ है। यहां एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गए। इस दौरान बस की स्पीड कम थी। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ है। इस दौरान बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। फिलहाल, बस का ड्राइवर, कंडक्टर समेत सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि, इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की जांच कराई जाएगी।

खबरों की मानें, तो दादरी में हरियाणा रोडवेज की जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, वह बस सुबह करीब 8 बजे झज्जर जिले के बहू से चली थी। इसके बाद दादरी जिले के गांव चिड़िया, दूधवा, दातौली, नौसवा, आदमपुर बेरला, जेवली होते हुए बाढड़ा जा रही थी।
बस चालक का कहना है कि बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेढ़ KM पहले CSD कैंटीन के पास एक स्कूटी सवार महिला कार को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान वह बस के सामने आ गई। महिला को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। उन्होंने इसकी जानकारी परिवहन निगम के अधिकारियों को दी।










