Gurugram NewsHaryana News

Gurgaon News: गुरूग्राम में पॉलीथीन यूज करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 63 हजार के प्रशासन ने कटे चालान

गुरूग्राम की खांडसा मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव सुखबीर के नेतृत्व में मार्केट कमेटी की टीम ने मंडी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

Gurgaon News: गुरूग्राम की खांडसा मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव सुखबीर के नेतृत्व में मार्केट कमेटी की टीम ने मंडी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने पर 63 हजार चालान किए। चालान से बचने के लिए अफरातफरी मची रही। चालान भरने वाले दुकानदारों के आक्रोश का सामना भी मार्केट कमेटी स्टाफ को करना पड़ा।

मंडी में नोटिस बोर्ड लगाकर सभी आढ़तियों, व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं व फुटकर विक्रेताओं को जागरूक किया गया कि वे मंडी में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा किसी व्यक्ति के दबाव में आकर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर प्रतिबंधित या वैध प्लास्टिक न खरीदें। यदि कोई किसी प्रकार का दबाव व अवैध वसूली करता है तो इसकी सूचना मार्केट कमेटी या नजदीकी पुलिस थाने में दें।

मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

शाम के समय भी मंडी में काम करने वाले खुदरा विक्रेताओं व विक्रेताओं को बताया गया कि मंडी में पर्याप्त रोशनी है। फिर भी अगर वह बैटरी लाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी दबाव या डर में आकर किसी व्यक्ति विशेष से बैटरी लाइट न खरीदें।

अगर कोई शिकायत है तो व्यापारी मार्केट कमेटी या नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें। मार्केट कमेटी ने पुलिस को पत्र लिखकर मंडी में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा है।

शुक्रवार को काफी चालान किए गए हैं। इससे पहले भी मार्केट कमेटी प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

120 एमएम से कम प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। व्यापारी जूट के थैलों को बढ़ावा दें। मंडी में व्यापारियों को भ्रष्टाचार और भय मुक्त होकर काम करने के लिए जागरूक किया गया है। – यदुराज यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी, गुरुग्राम

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!