Haryana News: हरियाणा में बनेंगे नए सब-स्टेशन, खराब हालत वाले खंभे भी बदले जाएंगे

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली निगम द्वारा बिजली के सब स्टेशन एवं पोल इत्यादि की स्थापना की जाए, ताकि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहे।

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली निगम द्वारा बिजली के सब स्टेशन एवं पोल इत्यादि की स्थापना की जाए, ताकि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहे।

विज ने कहा कि राज्य के लोगों को उच्च गुणवत्तापरक व समय पर बिजली मुहैया करवाने के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मौसम को मद्देनजर रखते आगामी कार्यवाही करनी होगी।

आंधी व बेमौसम बरसात पर लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों राज्य में आई आंधी व बेमौसम बरसात पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में जितने भी बिजली के सब स्टेशन स्थापित किए जाएं तो जगह इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियों व विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए, ताकि बाढ इत्यादि आपदा होने पर सब स्टेशन व उपकरणों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

इस संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया कि पिछले दिनों आई आंधी व बेमौसम बरसात से हुए नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों/इंजीनियरों को मौके पर भी भेजा गया है।

ड्यूल केबिन के 17 ट्रकों को खरीदने हेतु दी गई स्वीकृति

उल्लेखनीय है कि आज की हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली आपूर्ति/मरम्मत इत्यादि कार्यो के लिए 7 सीटों वाले ड्यूल केबिन वाले 17 ट्रकों को खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई।

टायर मरम्मत/रिसोल इत्यादि के लिए माल आपूर्ति हेतु एजेंसी को किया गया फाइनल

इसी प्रकार, परिवहन विभाग के लिए बसों के टायरों की मरम्मत हेतु प्रीक्योरेड थ्रेड रबर, बोंडिंग गम तथा वैलकनाईजिंग सोल्यूशन की आपूर्ति के लिए दाम फाइनल करते हुए एजेंसी को कार्य दिया गया। गौरतलब है कि हरियाणा परिवहन विभाग के टायर मरम्मत/रिसोल इत्यादि के लिए करनाल, गुरुग्राम व हिसार में प्लांट संचालित हैं।

बैठक में बताया गया कि परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर उत्तर भारत के राज्यों में हरियाणा रोडवेज पहली ऐसी रोडवेज बन गई है जिसने सबसे पहले बीएस-6 की बसों को खरीदा है, ताकि वातावरण में प्रदूषण कम हो सकें।

बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमति आशिमा बराड़, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री पंकज, परिवहन विभाग के महानिदेशक श्री सुजान सिंह सहित ऊर्जा एवं परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!