Haryana News: इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित, फटाफट करें चेक

Haryana News: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की।

Haryana News: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की।

राजबीर बलियावास को युवा प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश सहरावत, पंकज मलिक, यशपाल बेरवाल, नरवीर बूरा, संदीप सूलर, पोरस डागर, मोहम्मद आबिद, अमित गुलिया और अजय चौधरी को उपप्रधान, जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, निशांत ढांडा, मनीश मुंदरी,इरफान कुरैशी, अनिरुद्ध खटकड़, जरनैल चांदी, धर्मेंद्र निंबरी, शैलेश हाडवा, आशीष मेहरा, सितेंद्र ढुल, अमित नारा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरूण यादव, हरिओम संधु, मंजीत बिश्रोई, एडवोकेट गोतम, प्रदीप मोर और कंवर सिंह संधु को महासचिव, वकील खटकड़, कृष्ण बियानी, राजेश करोड़ा, कृष्ण पाली, राहुल गुलिया, जग्गा नगूरा, संदीप भूथन कलां, मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, रवि सुडैल, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना, दीप धोनोरी और कुलदीप बेरवाल को सचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव, भीम चिड़ी, पवन सामन, सन्नी ढुल, रविंद्र राठी, संदीप बेलरखा, अरूण, राजेश दलाल और विकास को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!