Haryana News: हरियाणा में नाइट शिफ्ट लगाना बॉस को पड़ा महंगा, कर्मचारी ने बुरी तरह पीटा
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में बॉस को नाइट शिफ्ट कराना महंगा पड़ गया। नाइट शिफ्ट पर ड्यूटी लगाने वाले मालिक पर कर्मचारियों ने रॉड से हमला कर दिया।

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में बॉस को नाइट शिफ्ट कराना महंगा पड़ गया। नाइट शिफ्ट पर ड्यूटी लगाने वाले मालिक पर कर्मचारियों ने रॉड से हमला कर दिया। ये घटना 23 मई की है। पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी फुटेज लग गया है।

रेवाड़ी स्थित एक जापानी कंपनी के प्रोडक्शन हेड दिग्विजय ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। प्लांट में प्रोडक्शन डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। उसने संजय चौहान नाम कर्मचारी को नाइट शिफ्ट पर लगाया था। जिसके निर्देश कंपनी प्रबंधन की ओर से मिले थै। ड्यूटी के बारे में बार-बार वह दूसरे कर्मचारियों से पूछ रहा था कि उसे किसने ड्यूटी पर लगाया है।
जब उसे मेरे बारे में पता चला तो उसने एक वर्कर के माध्यम से मुझे संदेश भिजवाया की यह मेरे लिए ठीक नहीं होगा। लेकिन मैने इस पर ध्यान नहीं दिया।

बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए
23 मई की शाम जब वह कंपनी से घर लौट रहा था तो कैब से उतरकर कुछ कदम चला। इसी दौरान 2 बाइकों पर 6 नकाबपोश युवक आए और रॉड व डंडों से हमला कर दिया। मैंने फोन पर इसकी सूचना कैब ड्राइवर को दी तो वह मुझे अस्पताल लेकर गया। बदमाश जिन बाइकों पर आए थे, उन पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।










