Haryana News: हरियाणा के चौटाला पैक्स घोटाले में बड़ा एक्शन, प्रबंधक समेत 3 सस्पेंड, रिकवरी के लिए प्रॉपर्टी होगी अटैच

Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के गांव चौटाला के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) (Chautala PACS scam) में जांच में 3.3 करोड रुपए का बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसमें पैक्स प्रबंधक और 2 सेल्समैन को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सहकारी बैंक मैनेजर के खिलाफ एक्शन लेने तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें, तो तीनों आरोपी कर्मचारियों से करोड़ों रुपए की रिकवरी के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही तहसीलदार से उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौटाला गांव में पैक्स की कैश बुक और खाद खरीद बिक्री और स्टाक रिकॉर्ड की जब जांच की गई तो बड़ा अंतर पकड़ा गया है। इसके चलते पैक्स मैनेजर श्रीपाल, सेल्समेन नीरज और प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। तीनों ने गांव चौटाला के अलावा आसाखेड़ा, तेजा खेड़ा और जंडवाला बिश्नोईया में स्थित सेल पॉइंट पर पैक्स की ओर से भेजा गया सामान बेचकर राशि को सिरसा के सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा चौटाला में जमा करवाने की बजाय गबन कर लिया है।
खबरों की मानें, तो पैक्स की ओर से शेयर होल्डर्स के अलावा नकदी में बेची गई सभी यूरिया, डीएपी खाद, फीड और स्प्रे की बिक्री के बाद भी राशि को बैंक में जमा नहीं करवाई है जबकि बैंक से लगातार राशि संबंधित सप्लायरों को भुगतान कर दी गई है। इसके चलते कोऑपरेटिव सोसाइटी के कैश बुक और बैंक ट्रांजेक्शन में बड़ा अंतर मिला है।

इस वजह से घोटाले को पकड़ने में देरी
खबरों की मानें, तो पैक्स प्रबंधक और सेल्स मैन ने अपनी सुविधा के हिसाब से मिलीभगत कर यहां के स्टॉक रजिस्टर में एंट्री की और बाद में उसे काट दिया। इसके स्पष्ट साक्ष्य होने के बावजूद भी गबन पकड़ने में देरी हुई है।
सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा के मैनेजर पर भी लगे लापरवाही के आरोप
खबरों की मानें, तो लगातार पेमेंट भुगतान के बावजूद सेल की रकम दास सिरसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा चौटाला में जमा नहीं करवाई गई इसके बावजूद संबंधित बैंक मैनेजर ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया और सहकारी समिति के अधिकारियों ने भी समय पर क्रॉस चेक नहीं किया। जिससे पिछले कई सालों से ये घोटाला किया जा रहा था।
सस्पेंड करने के बाद रिकवरी की प्रक्रिया की जाएगी शुरू
वहीं इस पूरे मामले में सहकारी समितियां रजिस्ट्रार के डबवाली एआर नरेश कुमार ने बताया कि चौटाला पैक्स में 4 सदस्यों की जांच टीम ने रिपोर्ट की जमा कराई। रिपोर्ट के हिसाब से साढे 3 करोड रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। जिसमें 3.3 करोड रुपए के गबन होने का पता चला है। इसके चलते पैक्स मैनेजर श्रीपाल, सेल्समेन नीरज प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जल्द ही रिकवरी की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।












