Haryana News: हरियाणा रोडवेज की बस राजस्थान में जब्त, 45 यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा

Haryana News: राजस्थान में सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस जब्त कर ली गई। बस में सवार सभी 45 यात्रियों को रास्ते में उतार दिया। राजस्थान के परिवहन अधिकारियों के अनुसार बस टाइम टेबल के अनुसार नहीं चल रही थी।
वहीं हरियाणा के परिवहन अधिकारियों के मुताबिक बस के सभी जरूरी काजगात रास्थान के जांच इंचार्ज को भेजे गए थे, फिर भी बस जब्त कर ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रोडवेज अधिकारियों की प्राइवेट बसों से मिलीभगत है। इसी वजह ऐसा आरोप लगा रहे है।
सूरतगढ़ से हिसार आ रही थी बस
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर विकास ने बताया कि बस बुधवार दोपहर को सूरतगढ़ से हिसार आ रही थी। इस दौरान उसे नोहर में RTO टीम ने रोक लिया। बस के कागजों और यात्रियों की जांच की गई। इसके बाद टीम ने बस जब्त कर चालान काट दिया।
ड्राइवर का कहना है कि टीम ने टाइमटेबल को गलत बताते हुए बस को RTO कार्यालय में खड़ा करवा दिया। सभी यात्रियों को बस से उतार दिया गया। बीच रास्ते में ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
DI बोले- सभी दस्तावेज दिए, फिर भी चालान किया
हिसार के डीआई वीरेंद्र ने बताया कि यह बस पिछले 8 साल से हिसार-सूरतगढ़ रूट पर चल रही है। हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट वॉट्सएप पर भेजे। फिर भी RTO ने उनकी एक न सुनी और बस को जब्त कर चालान कर दिया।












