Haryana News: हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने किया सुसाइड, अपनी सर्विस रिवॉल्वर
Haryana News: हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने चंडीगढ़ पुलिस कॉम्पलेक्स में देर रात सर्विस रिवॉल्वर से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Haryana News: हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने चंडीगढ़ पुलिस कॉम्पलेक्स में देर रात सर्विस रिवॉल्वर से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त कांस्टेबल ने आत्महत्या की उस समय वह अकेला था। कांस्टेबल की पत्नी और बेटा पार्क में घूमने गए हुए थे।
गोली मारने से पहले उसने तेज आवाज में म्यूजिक भी चलाया था। सुसाइड से पहले कांस्टेबल ने वॉट्सऐप में स्टेट्स लगाया, जिसमें लिखा हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई।

कांस्टेबल की पहचान 34 वर्षीय कैलाश के रूप में हुई है। उसने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक पता नहीं चली है। मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक किस तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा था। उसने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी।









