Haryana News

Haryana News: हरियाणा को मिली रिंग रोड की सौगात, 70 से 100 गांव से होते हुए तीन राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र में जल्द ही नया रिंग रोड बनने जा रहा है। रिंग रोड से चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र में जल्द ही नया रिंग रोड बनने जा रहा है। रिंग रोड से चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस रिंग रोड के बनने के बाद पंजाब, यूपी समेत दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहन कुरुक्षेत्र जाने की बजाय सीधे निकल सकेंगे।

इसकी वजह से कुरुक्षेत्र और लाडवा का ट्रैफिक दूसरे जिलों में डायवर्ट हो जाएगा। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

सरकार ने दी मंजूरी

आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक की वजह शहर में बाईपास या रिंग रोड का न होना है। पंजाब-हरियाणा से नेशनल हाईवे 44 और यमुनानगर, करनाल और यूपी की गाड़ियां कुरुक्षेत्र से होकर गुजरती हैं। ऐसे में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुरुक्षेत्र के दौरे पर थे। उसी दौरान उन्होंने रिंग रोड बनाने की बात कही थी। रिंग रोड

इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर सर्वे व अन्य कार्य पूरे किए। साथ ही केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है। रिंग रोड को लेकर सीएम सैनी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक हुई, जिसमें प्रोजेक्ट की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआर तैयार होने के बाद ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा।

इन राज्यों को होगा फायदा

रिंग रोड एनएच 125 पिहोवा से शुरू होकर एमडीआर 11, एनएच 44 व एनएच 344 यमुनानगर को जोड़ेगा। इसके बनने से यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनने से कैथल, अंबाला, यमुनानगर, जींद व फतेहाबाद के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। ये जिले पंजाब व यूपी तक आसानी से व कम समय में पहुंच सकेंगे।

जमीन के दाम बढ़ेंगे

रिंग रोड बाईपास के निर्माण में 70 से 100 गांवों की जमीन शामिल हो सकती है। प्रॉपर्टी के दामों में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे उसके आसपास की अन्य संपत्तियां महंगी हो जाएंगी। रिंग रोड के आसपास लोगों को रोजगार स्थापित करने का अवसर मिलेगा।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!