Haryana news: हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नायब सरकार ने शुरू की ये योजना

Haryana news: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बकाया बिजली बिलों का मुद्दा उठाया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जो गांव अभी भी ‘म्हारा गांव- जगमग गांव’ योजना में शामिल नहीं हैं, उनके लिए नई योजना लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान में 5800 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इस योजना के तहत बकाया बिजली बिलों का भुगतान अनिवार्य है।
भुगतान पर सरकार देगी छूट
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में संकेत दिया कि बकाया बिलों के निपटान की योजना लाकर बाकी गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बिजली विभाग द्वारा गरीब लोगों के घरों में लाखों रुपये के बिल भेजे जाने का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी है।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में 55 गांव हैं। इनमें से एक भी गांव ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना में शामिल नहीं है। इन गांवों के लोगों ने अपने बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं करवाई है। इन गांवों पर 388.37 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विधायक लोगों को बकाया बिल भरने के लिए प्रेरित करेंगे तो हम इन बकाया बिजली बिलों के लिए योजना लाएंगे और लोगों को इसमें छूट दी जाएगी।

हरियाणा के सीएम ने कहा कि जहां तक बिजली बिलों में खामियों की बात है तो कुछ मामलों में मीटर खराब हो जाते हैं और इसकी सूचना बिजली कार्यालय को नहीं दी जाती। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मदनहेड़ी गांव के दो बिजली उपभोक्ताओं का मामला विशेष रूप से उठाया। इन दोनों के मीटर खराब होने के कारण बिल औसत आधार पर बनाया गया। बिल की पुनर्गणना की गई और अब इनका 7 साल 4 महीने का औसत मासिक बिल 1255 रुपये आया है।
दूसरे का मीटर रीडिंग गलत होने के कारण बिल ज्यादा था। जांच के बाद अब 11 साल 8 महीने का औसत मासिक बिल 827 रुपये आया है।










