Haryana News: हरियाणा के सिरसा वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 14.38 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों की होगी मरम्मत

Haryana News: हरियाणा की सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक और गति देते हुए सरकार ने 14 प्रमुख सड़कों की मरम्मत (Road Repair) के लिए 14 करोड़ 38 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। यह राशि विशेष रूप से उन ग्रामीण और शहरी सड़कों की सुधार के लिए जारी की गई है जिनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी और स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से अनुरोध किया था जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए राशि जारी होने पर गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री और मंत्रीगण का आभार प्रकट किया है।

सड़क सुधार से जनता को मिलेगी राहत

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि लोगों को रोजमर्रा के आवागमन (transportation) में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में सड़कों की दुर्दशा के चलते किसान मजदूर और अन्य नागरिक प्रभावित हो रहे थे।

गोबिंद कांडा ने बताया कि क्षेत्र के नागरिकों द्वारा लगातार सड़कों की मरम्मत की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए गोपाल कांडा ने 14 महत्वपूर्ण सड़कों की सूची तैयार कर सरकार को सौंपी थी जिसके बाद इस राशि को मंजूरी दी गई। जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इन सड़कों की होगी मरम्मत

नवीन स्वीकृत राशि से जिन 14 सड़कों की मरम्मत की जाएगी उनकी सूची इस प्रकार है:

जोधकां से डिंग मोड़ रोड: 2 करोड़ 7 हजार रुपये

जोधकां स्कूल से हरीजन बस्ती रोड: 32 लाख 36 हजार रुपये

कंवरपुरा रोड: 38 लाख 17 हजार रुपये

सिरसा-नटार-मोड़ियाखेड़ा रोड: 18 लाख 63 हजार रुपये

सलारपुर लिंक रोड: 16 लाख 9 हजार रुपये

ढाणी श्रवण सिंह रोड: 26 लाख 91 हजार रुपये

कोटली से फूलकां रोड: 97 लाख 53 हजार रुपये

Haryana Toll Tax
Haryana Toll Tax: हरियाणा में इस टोल टैक्स से गुजरना हुआ महंगा, अब देना होगा इतना टोल
सिरसा लिंक रोड से बोदीवाला रोड: 94 लाख 78 हजार रुपये

कंवरपुरा से फूलकां रोड: 1 करोड़ 93 लाख 98 हजार रुपये

शेरपुरा से साहूवाला रोड: 2 करोड़ 17 लाख 32 हजार रुपये

खाजाखेड़ा से नटार रोड: 40 लाख 79 हजार रुपये

सलारपुर से मंगाला ऐलनाबाद रोड: 2 करोड़ 20 लाख 11 हजार रुपये

नारायणखेड़ा से शेरपुरा रोड: 1 करोड़ 96 लाख 95 हजार रुपये

मोचीवाला लिंक रोड: 45 लाख 11 हजार रुपये

Delhi Mumbai Express
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, जानें जल्दी वरना होगा टाइम खराब
इसके अलावा सिरसा क्षेत्र की अन्य ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए भी डिमांड (demand) भेजी गई है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।

सरकार की प्राथमिकता में सड़कों का सुधार

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में सरकार लगातार बुनियादी ढांचे (infrastructure) को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं और इनकी मरम्मत से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था (economy) को भी लाभ मिलेगा। व्यापारियों किसानों और छात्रों के लिए यह परियोजना (project) बेहद फायदेमंद साबित होगी।

 

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!