Haryana News: हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा, 21 की जगह 16 विभाग महकमे देखेंगे खुल्लर
Haryana News: हरियाणा में CMO ऑफिस के विभागों को बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर के काम का बोझ कम किया गया है।

Haryana News: हरियाणा में CMO ऑफिस के विभागों को बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर के काम का बोझ कम किया गया है। साथ ही सीएमओ में मुख्यमंत्री के OSD राज नेहरू की एंट्री भी हो गई है। सीएमओ में 2 OSD रहेंगे।

रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर कई बरसों से CMO में है और वह प्रदेश के सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट कहलाते हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के समय से वह सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में काम कर रहे हैं। नायब सैनी के सीएम की कुर्सी संभालने के बाद भी खुल्लर इस पद पर बने रहे।
अभी तक सीएमओ में खुल्लर 21 विभाग देख रहे थे। 2 जून को विभागों का बंटवारा किया गया, उसमें उनके पास 16 विभाग रहेंगे। 5 विभागों का चार्ज दूसरे अधिकारियों को दिया गया है।












