Haryana News: कट ऑफ नंबर बराबर फिर भी लिस्ट में नहीं आया नंबर, HSSC कार्यालय में पहुंचे अभ्यर्थियों, जानें पूरा मामला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में कुछ दिन पहले 7596 D ग्रुप के पदों पर परिणाम जारी किया है। इसके बाद विभिन्न जिलों के नाराज अभ्यर्थी HSSC के कार्यालय में पहुंचे।

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में कुछ दिन पहले 7596 D ग्रुप के पदों पर परिणाम जारी किया है। इसके बाद विभिन्न जिलों के नाराज अभ्यर्थी HSSC के कार्यालय में पहुंचे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि हाल ही में 7596 डी ग्रुप के पदों पर परिणाम जारी हुआ है, लेकिन बराबर कट ऑफ होने के बावजूद भी प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थियों का लिस्ट में नाम नहीं आया है। इसीलिए अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय पहुंचे हुए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है की आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से समाधान की मांग करेंगे, जिससे नौकरी मिल सके। अभ्यर्थियों में सभी श्रेणियों एक्स सर्विसमैन, सामान्य, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल हैं।










