Haryana News: CM सीएम ने लिया भ्रष्टाचार पर संज्ञान, तहसीलदार को किया सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने
हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के CM सैनी ने सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सस्पेंशन अवधि के दौरान वह पंचकूला में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के हेडक्वाईर्टर में रहेंगे।

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के CM सैनी ने सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सस्पेंशन अवधि के दौरान वह पंचकूला में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के हेडक्वाईर्टर में रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तहसीलदार भुवनेश कुमार पर सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के वीडियो जारी करने के बाद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, गोकुल सेतिया ने दावा किया था कि इस वीडियो में तहसीलदार भुवनेश दिखाई दे रहे हैं, जो अपने 3 कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार कह रहे हैं कि 3 लाख में अपना इलाज करवाऊंगा और बाकी घर के काम में लगाऊंगा। वह पास में खड़े कर्मचारी से यह भी कहते हैं कि यह बात किसी को बतानी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक गोकुल सेतिया ने 2 दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर चेतावनी दी थी कि मैं सिरसा के एक भ्रष्ट अधिकारी की असलियत सामने लाऊंगा। आज सोमवार को उन्होंने ये वीडियो शेयर किया।
मिली जानकारी के अनुसार, जब इस मामले में तहसीलदार भुवनेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है।