Haryana News: फरीदाबाद में 313 अवैध निर्माणों पर चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने भेजा नोटिस
हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले के लकड़पुर इलाके में अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ वन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। विभाग यहाँ रिकॉर्ड की जाँच कर रहा है।

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले के लकड़पुर इलाके में अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ वन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। विभाग यहाँ रिकॉर्ड की जाँच कर रहा है। अब तक 313 अवैध निर्माणों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजे जा चुके हैं। फ़िलहाल, पिछले एक हफ़्ते से कार्रवाई स्थगित है। उच्च अधिकारियों के आदेश मिलते ही कार्रवाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लगभग 15 दिनों तक अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई थी। इस दौरान वन विभाग ने 240 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया और लगभग 270 एकड़ वन भूमि को मुक्त कराया। विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अनखीर, मेवला महाराजपुर, लकड़पुर और अनंगपुर इलाकों में लगभग 800 एकड़ ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा पाया गया है।
अनंगपुर (5948), लकड़पुर (313), मेवला महाराजपुर (193) और अनखीर (339) में सबसे ज़्यादा अवैध निर्माण पाए गए। वन विभाग जल्द ही शेष 530 एकड़ वन भूमि को खाली कराने की कार्रवाई करेगा।

आदेश मिलते ही कार्रवाई होगी
जिला वन अधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि अब तक 270 एकड़ भूमि को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। लकड़पुर क्षेत्र में 313 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं। शेष निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।











