Haryana News: हरियाणा में बीटेक टॉपर निकला हत्यारा, रेवाड़ी में की थी कंडक्टर की हत्या
Haryana News: हरियाणा के रोवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर की हत्या करने वाला बीटेक टॉपर निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है

Haryana News: हरियाणा के रोवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर की हत्या करने वाला बीटेक टॉपर निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस केस के मुख्य आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि 29 जुलाई को बावल में ट्रक कंडक्टर मनोज ने विवेक के परिवार में लगने वाली महिलाओं को शराब में नशे की गोलयां दी थीं। महिलाओं ने अपने रिश्तेदारा दीपक से इसकी शिकायत की। दीपक ने फोन कर अपने गांव जौनियावास से अन्य भाइयों को बुला लिया।
इनके साथ टॉपर विवेक भी पहुंचा था। सभी लोगों ने मिलकर मनोज से मारपीट की थी। मारपीट से उसकी मौत हो गई। हालांकि विवेक का कहना है कि दीपक ने झूठ बोलकर मुझे वहां बुलाया था। मुझे महिलाओं से छेड़छाड़ वाली बात नहीं पता थी।










