Haryana News: हरियाणा के हिसार से अयोध्या सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकेंगे, यहां जानें किराये समेत पूरी जानकारी

Haryana News: हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया है। पीएम मोदी ने रविवार को इस Airport को हरी झंडी दिखा दी है। अब से यहां से लोगों को घंटों लगाकर दिल्ली या किसी दूसरे शहर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हिसार Airport से भी आप दूसरे शहरों तक आसानी से जा सकेंगे। हिसार Airport का नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट रखा गया है।

उम्मीद है कि जल्द ही इस Airport से दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट मिलने लगेगी। ये हरियाणा का पहला Airport है जिसके बनने का काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं कि यहां से किन-किन शहरों के लिए फ्लाइट मिलेगी।

इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
हिसार Airport से नियमित हवाई उड़ाने शुरू हो चुकी है। फिलहाल अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु की गई है। इसके बाद जयपुर जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जम्मू के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। विमान में एक बार में 70 यात्री सफर कर सकेंगे।

इस तरह से रहेगी हिसार से हवाई यात्रा की समय सरणी
दिल्ली से हिसार पहुंचेगी : 9.30 बजे
फिर हिसार पहुंचेगी : 10.10 बजे
हिसार से अयोध्या : 10.35 बजे
अयोध्या पहुंचेगी : 12.35 बजे
अयोध्या से हिसार : दोपहर 1 बजे
हिसार पहुंचेगी : दोपहर 3 बजे
हिसार से दिल्ली : दोपहर 3.25 बजे
दिल्ली पहुंचेगी : 4.05 बजे हिसार से फ्लाइट लेने के लिए आपको करीबन 2 घंटे पहले एयरपोर्ट जाना होगा, हिसार एयरपोर्ट सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर मौजूद है।​

क्या रहेगा किराया
हवाई किराया टिकटों की मांग और उड़ानों की संख्या, सीजन और यात्रा के समय पर निर्भर करता है। जब भी बुकिंग बढ़ती है और उड़ान की संख्या कम होती है तो टिकट की कीमत बढ़ सकती है। अगर किसी रूट पर उड़ानों की संख्या ज्यादा है तो प्रतिस्पर्धा के चलते टिकट की कीमतें कम हो सकती है। अभी फिलहाल हिसार से अयोध्या तक का न्यूनतम किराया 3200 रुपये है। अयोध्या से हिसार का किराया 3730 रुपए है। वहीं हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपए रहेगा।

बुकिंग कैसे करेंट
आप एविएशन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allianceair.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा Make My Trip जैसी ट्रैवल वेबसाइट से भी टिकट बुक सकते हैं। बता दें, 15 किलो तक के वजन वाले सामान पर कोई ज्यादा किराया भी नहीं लगेगा। हां, अगर आपके सामान का वजन ज्यादा तो आपसे उस हिसाब से किराया वसूला जाएगा।
अगर 3 किलो वजन ज्यादा है, तो 1350 रुपए, 5 किलो तो 2250 रुपए, 10 किलो तो 4500 रुपए, 15 किलो ज्यादा है तो 6750 रुपए, 20 किलो है तो 9000 रुपए और 30 किलो है तो 13500 रुपए देने होंगे। आप साथ में कोई भी नशीला पदार्थ, जड़ी-बूटी, नुकीली वस्तु, घर में बना खाना (वेज-नॉनवेज), 100ml से ज्यादा तरल पदार्थ, बीड़ी-सिगरेट और तंबाकू आदि नहीं ले जा सकते।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!