Haryana News: हरियाणा में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। युवक का चचेरा भाई आरोपियों के घर से लड़की को भगाकर ले गया और उसके बाद लिव इन में रहने लगा। इसके बाद युवक भी परिवार समेत गांव छोड़कर रिश्तेदारों के पास रहने लगा।
जब युवक अपने पिता और भाभी के साथ गांव लौटा तो चचेरे भाई के भागी लड़के परिजनों ने युवक को घेरकर उसे मार डाला। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
लड़की के पिता समेत 8 पर मर्डर का केस दर्ज
थाना चौपटा की पुलिस के अनुसार सांवरा के पिता रामेश्वर की शिकायत पर गांव के ही रहने वाले लड़की के पिता रोहताश और दूसरे रिश्तेदारों तुलसी, निखिल, मुकेश, जगदीश, सेठी, बाला और राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस रेड कर रही है।











