Haryana News: हिसार में 9वीं के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, क्लासमेट ने फोन कर रेलवे लाइन के पास बुलाया
Haryana News: हरियाण के हिसार में 9वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र दूध लेने के लिए स्कूटी पर निकला था।

Haryana News: हरियाण के हिसार में 9वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र दूध लेने के लिए स्कूटी पर निकला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र का क्लासमेट ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीपांशु मस्तथानथ कॉलोनी का निवासी था। घटना सातरोड़ कैंट पर हुई। जानकारी के अनसार छात्र सुबह साढ़े 7 बजे घर से दूध लेने के लिए निकला था। इसी बीच क्लासमेट ने फोन कर दीपांशु को रेलवे लाइन के पास लोडिंग पॉइंट पर बुलाया। वहां आते आरोपी ने दीपांशु पर गोलियां चला दी। दीपांशु के पेट में 2 गोलियां लगी है।
लोगों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, मृत घोषित किया
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दीपांशु को जिंदल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से खोल बरामद किए
पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुजेट की जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी दीपांशु के ही स्कूल में पढ़ता है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।











