Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी राहत, अंबाला से दिल्ली और जालंधर के लिए बिछाई जाएगी 153 KM लंबी रेलवे लाइन

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, अंबाला से लेकर लुधियाना-जालंधर तक करीब 153 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है।   इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई है और आगे की रूपरेखा तैयार की गई है।Haryana News

खबरों की मानें, तो उपायुक्त ने अंबाला से लुधियाना-जालंधर तक प्रस्तावित रेलवे लाइन को लेकर होने वाले कामों की विस्तार से जानकारी ली है। रेलवे की कंस्ट्रक्शन विंग के एक्सईएन निर्मल सिंह ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक दो नए ट्रैक बनाए जाने हैं। अंबाला से लुधियाना और जालंधर तक भी तीसरी अतिरिक्त रेलवे लाइन बनाने का काम किया जाएगा।Haryana News

नई ट्रेनों को शुरू करने में नहीं आएगी दिक्कत

अधिकारियों ने बताया कि इन नए रेलवे ट्रैक के बनने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी। समयबद्ध तरीके से ट्रेनें अपने स्थानों तक पहुंच सकेगी। इसके साथ-साथ नई ट्रेनों का आवागमन भी इस ट्रैक के माध्यम से हो सकेगी। उन्होंने ये भी बताया कि अंबाला और दिल्ली रेलवे लाइन पर दो ट्रैक बने हुए हैं। अभी इनका विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली से अंबाला तक दो नए ट्रैक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि पहले वाले ट्रैकों पर मालगाड़ी, पैसेंजर और अन्य ट्रेनों का आवागमन रहता था। जिसकी वजह से ट्रैक काफी बिजी रहते थे।Haryana News

पंजाब के कई शहरों तक जाना होगा आसान

इन नए ट्रैक के बनने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जो एक्सप्रेस गाड़ियां हैं, वह भी समय अनुसार पहुंच सकेंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अंबाला-लुधियाना-जालंधर रेलवे ट्रैक के बनने से अंबाला, पटियाला, फतेहगढ़, लुधियाना, कपूरथला और जालंधर तक के एरिया को कवर किया जा सकेगा।Haryana News

सभी विभागों को तालमेल बनाने के DC ने दिए निर्देश

खबरों की मानें, तो डीसी ने सभी अधिकारियों से समन्यव के साथ इस कार्ययोजना को सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन नए ट्रैकों के बनने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग, पब्लिक हेल्थ और बिजली निगम भी यह ध्यान रखे कि ट्रैक के बनने के तहत उनकी कोई पाइप लाइन या अन्य कोई कार्य प्रस्तावित न हो। इस बारे में रेलवे विभाग को जानकारी दें। ताकि बेहतर समन्वय से सभी कार्यों को किया जा सके।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!