Haryana new railway line: हरियाणा और यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, इन जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई हाई-स्पीड रेलवे लाइन

Haryana new railway line: खबर आ रही है कि हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई-स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा जल्द ही हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने जा रहे हैं। इस हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी, जिसमें से 48 किलोमीटर ट्रैक हरियाणा में और 87 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बिछाया जाएगा।Haryana new railway line
इस रूट की अच्छी बात यह है कि इससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी, साथ ही इससे लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा। रेल मंत्रालय और दोनों राज्यों के संयुक्त प्रयासों से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में ईओआरसी परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।Haryana new railway line

बताया जा रहा है कि यह रेलवे लाइन शहरी आबादी से बाहर बनाई जाएगी। पहले इसे गाजियाबाद शहर के अंदर लाने की योजना थी, फिर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का फैसला किया गया है।Haryana new railway line
यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा और रास्ते में गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख जिले आएंगे। इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे। हरियाणा के स्टेशनों में मल्हा मजारा, जठेरी, भैरा बाकीपुर, छायंसा, जवां, फतेहपुर बिलौच शामिल हैं। इन स्टेशनों के जरिए गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, सोनीपत और फरीदाबाद जैसे इलाकों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।Haryana new railway line











