Haryana New Highway: हरियाणा के नूंह से राजस्थान के अलवर तक बनेगा 4 लेन हाइवे, 50 से ज्यादा गांवों की होगी मौज
Haryana New Highway: हरियाणा के नूंह जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, नूंह-अलवर नेशनल हाईवे को फोर लेन बनाने की तैयारी पूरी हो गई है और सितंबर से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

Haryana New Highway: हरियाणा के नूंह जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, नूंह-अलवर नेशनल हाईवे को फोर लेन बनाने की तैयारी पूरी हो गई है और सितंबर से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। निर्माण करने वाली कंपनी का चयन होने के बाद ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दो बाईपास का भी निर्माण किया जाना है।
जानकारी के मुताबिक, नूंह से अलवर सीमा तक 48 किलोमीटर तक के दायरे में दोनों तरफ करीब 50 गांव लगते हैं। इसके निर्माण ने इन 50 गांवों को भी फायदा होगा। वहीं नूंह-अलवर नेशनल हाईवे को चार लेन बनाने का निर्माण कार्य भी दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हाईवे को चार लेन में बनाया जाएगा। इसके बाद नूंह से मालब और गांव भादस में प्रस्तावित बाईपास का निर्माण शुरू किया जाएगा। खबरों की मानें, तो इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 440 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

खबरों की मानें, तो इनमें से 310 करोड़ की लागत से Highway को चार लेन बनाने पर खर्च किया जाएगा। बाकी 130 करोड़ रुपये बाईपास के निर्माण कार्य पर खर्च किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के मुताबिक, अभी पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया है। दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए बाद में टेंडर जारी किया जाएगा।
जानें पूरे प्रोजेक्ट के बारे में
खबरों की मानें, तो इसी साल केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 480.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। हाईवे के साथ दो बाईपास बनाए जाने है। DPR की मानें, तो एक बाईपास गांव मालब और दूसरा बाईपास गांव भादस के पास बनाने की योजना है। दोनों की लंबाई करीब चार-चार KM की होगी। नूंह से अलवर सीमा तक करीब 48 किलोमीटर तक दोनों ओर करीब 50 गांव लगते हैं। इनके बनने से सभी गांव वालों को फायदा होगा।











