Bhojpuri Song: लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी… अचानक से 10 साल बाद वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, आपने देखा क्या?
इन दिनों यूट्यूब पर एक 10 साल पुराना गाना काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को एक छोटे बच्चे ने गाया है, जिसे देखने के लिए यूजर्स पागल हो गए हैं और इस गाने को सर्च करके सुन रहे हैं और अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Bhojpuri Song: इन दिनों यूट्यूब पर एक 10 साल पुराना गाना काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को एक छोटे बच्चे ने गाया है, जिसे देखने के लिए यूजर्स पागल हो गए हैं और इस गाने को सर्च करके सुन रहे हैं और अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस गाने के बोल लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी… है, जो लोगों के दिमाग में चढ़ गए हैं और बार-बार इस गाने को सुन रहे हैं।
दरअसल, इस गाने को वेव म्यूजिक से रिलीज किया गया था। यह करीब 10 साल पुराना है और इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा देख चुके हैं। इस गाने में आपको पति-पत्नी के बीच प्यार देखने को मिलेगा। इसे अरविंद अकेला कल्लू जी ने गाया है और गीत आर आर पंकज ने लिखे हैं। जबकि, म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है और संगीतकार पारस मिढ़ा और इसकी कंपनी वेव म्यूजिक है।











