Haryana New Bus Stand: हरियाणा के इस जिले को मिलेगी नए बस स्टैंड की सौगात, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Haryana New Bus Stand: हरियाणा तरक्की के मामले में नित नए आयाम छू रहा है. प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर है. इसी दिशा में अब हर जगह नए Bus Stand बनाने की कवायद चल रही है. गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 36 में भी नया बस स्टैंड बनाया जाएगा. इस विषय में एचएसआईआईडीसी द्वारा रोडवेज विभाग को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बाद, Bus Stand के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ऐसा अनुमान है कि आने वाले 2 सालों के अंदर गुरुग्राम वासियों को नए बस स्टैंड की सौगात मिल जाएगी.Haryana New Bus Stand

पुराने Bus Standकी स्थिति खराब
इस Bus Stand के बनाने के बाद जिले और प्रदेश के लोगों को रोडवेज और प्राइवेट बसों में सफर करने में काफी सहूलियत मिल पाएगी. रोडवेज डिपो के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा Bus Stand की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है और कई बार यहाँ प्लास्टर गिरने की भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वर्तमान में जो बस स्टैंड है, वह भीड़भाड़ वाले इलाके में है. इस कारण यात्रियों को और आम जनता को भी काफी परेशानी होती है. नए बस स्टैंड के निर्माण के बाद इन सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा.Haryana New Bus Stand
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
नए Bus Stand को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यहां यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं, ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए अस्थायी तौर पर ऑटो खड़े करने की जगह दी जाएगी. यहां से दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों के लिए बस सेवा संचालित की जाएगी.Haryana New Bus Stand









