Haryana : लव मैरिज के लिए मां की हत्या करने इंग्लैंड से आया बेटा, 6 दिन छिपने के बाद दिया खौफनाक वारदात को अंजाम !

हरियाणा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद टैक्निकल आधार पर मृतक महिला के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर 2025 को यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा साढौरा के गांव श्यामपुर में एक महिला की पानी की हौद में डूबने से मौत हो गई । 

Haryana : वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘पूत कपूत सुने, पर माता ना सुनी कुमाता’, कुछ ऐसी ही कहावत हरियाणा में सही साबित हुई है । जब एक कपूत पूत ने अपनी जननी मां को दर्दनाक मौत देते हुए उसकी जान ले ली । वजह केवल इतनी सी थी मां ने अपने बेटे को लव मैरिज करने से रोका था ।

वारदात हरियाणा के यमुनानगर इलाके की है जहां पर एक बेटे ने अपनी ही मां की जान इसलिए ले ली क्योंकि उसकी मां ने अपने ही गांव की लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया था । बेटा इतना शातिर निकला की मां की हत्या करने के लिए वो इंग्लैंड से गुपचुप तरीके से भारत आ गया और मां की गला घोंटकर हत्या कर दी ।

हरियाणा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद टैक्निकल आधार पर मृतक महिला के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर 2025 को यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा साढौरा के गांव श्यामपुर में एक महिला की पानी की हौद में डूबने से मौत हो गई ।

टूटी चूड़ी बनी शक की सुईं

पुलिस के मुताबिक जब जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंची तो महिला की टूटी हुई चूड़ियां मौके पर पड़ी हुई मिली । पुलिस को इसी बात से शक हुआ कि अगर ये केवल एक हादसा है तो फिर चूड़ियां कैसे टूटी, पुलिस टीम ने एक एक करके साइंटिफिक एविडेंस जुटाने शुरु किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद शक हुआ पुख्ता

जब हरियाणा पुलिस के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि महिला के शव पर चोट के निशान भी मिले हैं और महिला की हत्या की गई है । पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर मृतक महिला के बेटे गोमित को हिरासत में लिया ।

पुलिस पूछताछ में खुल गई पोल

जब पुलिस ने मृतक महिला बलजिंद्र कौर के बेटे गोमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने पुलिस के सामने अपनी पूरी साजिश को कुबूल कर लिया । पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वो गांव की एक लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी मां ने इनकार कर दिया और उसे पढाई के लिए इंग्लैड भेज दिया ।

मर्डर करने के लिए इंग्लैड से आया

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी मां की हत्या करने के लिए 18 दिसंबर को बिना किसी को बताए इंग्लैड से वापिस यमुनानगर आया और अपने एक दोस्त पकंज को अपनी इस साजिश में शामिल किया । 6 दिनों तक वो छिपकर रहा और सही मौके का इंतज़ार करता रहा ।

मौका मिलने पर आरोपी गोमित ने 24 दिसंबर की रात को जानवरों के बाड़े में छिपकर अपनी मां का वहां आने का इंतज़ार किया और देर रात उसने अपनी मां पर हमला कर दिया । पहले इसने अपनी मां को चोट पहुंचाई और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । मौत को दुर्घटना दिखाने के लिए उसने अपनी मां के शव को पानी की हौदी में फेंक दिया ।

बेटे का दोस्त भी गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इस साजिश में उसके दोस्त ने भी उसका साथ दिया इसीलिए पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी गोमित के दोस्त पकंज को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ।

मां की मौत पर फूटफूट कर रोया हत्यारा बेटा

इतना ही नहीं किसी को शक ना हो इसलिए अपनी ही मां का हत्यारा बेटा अपनी मां की मौत पर फूट फूट कर रोया, सारे क्रियाक्रम में शामिल भी हुआ लेकिन वो ज्यादा दिन तक अपने इस कृत्य पर परदा ना डाल सका आखिरकार अब उसको उसके किए की सज़ा मिलेगी ।

सरपंच है आरोपी का पिता

पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी हत्यारे बेटे गोमित का पिता गांव के सरपंच है लेकिन किसी को अंदाजा भी ना था कि जिस बेटे को पढाई के लिए वो उसे विदेश भेज रहे हैं वो इस तरह की जघन्य अपराध को अंजाम देगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!