Haryana Metro: हरियाणा के इन जिलों की हो जाएगी मौज, इस रूट पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, जानें कहां बनेंगे स्टेशन

Haryana Metro: दिल्ली वालों की ज़िंदगी में मेट्रो ने बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है। आज राजधानी का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां मेट्रो की पहुंच न हो या जहां लोग इसकी सुविधा का इंतज़ार न कर रहे हों। ट्रैफिक से छुटकारा सफर में टाइम की बचत और सफाई व सेफ्टी जैसे कारणों से मेट्रो दिल्लीवासियों की पहली पसंद बन चुकी है। अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) राजधानी के घने और लंबे समय से मेट्रो से वंचित इलाकों को भी इस नेटवर्क से जोड़ने जा रहा है।Haryana

 

दिल्ली के उत्तर भाग यानी बुराड़ी झड़ौदा माजरा और जगतपुर जैसे इलाके जहां आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भारी किल्लत है अब जल्द ही मेट्रो सुविधा से जुड़ने जा रहे हैं। DMRC ने पिंक लाइन के मजलिस पार्क से मौजपुर तक के एक्सटेंशन का काम लगभग पूरा कर लिया है और जल्द ही यह सेक्शन जनता के लिए खोल दिया जाएगा।Haryana

पिंक लाइन का नया विस्तार

पिंक लाइन मेट्रो पहले मजलिस पार्क से लेकर मौजपुर-शिव विहार तक चलती थी। अब इसके चौथे चरण के अंतर्गत इसे और एक्सटेंड किया जा रहा है। नया रूट मजलिस पार्क से शुरू होकर बुराड़ी झड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव से होकर गुजरेगा।Haryana

DMRC के अनुसार इस रूट का कंस्ट्रक्शन काम लगभग पूरा हो चुका है। हाल ही में Commissioner of Metro Rail Safety (CMRS) ने इस रूट का निरीक्षण किया और कुछ तकनीकी सुधारों की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक इस सेक्शन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।Haryana

यह रूट नॉर्थ दिल्ली के उन इलाकों को कवर करेगा जो अब तक मेट्रो नेटवर्क से कटे हुए थे। खासकर बुराड़ी जो दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले एरिया में आता है और जहां रोजाना ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनी रहती है।Haryana

सफर होगा और भी आसान

इस रूट के चालू होते ही बुराड़ी झड़ौदा माजरा और जगतपुर के लोगों के लिए कनॉट प्लेस मयूर विहार लाजपत नगर आज़ादपुर और आनंद विहार जैसे अहम लोकेशंस तक मेट्रो से डायरेक्ट पहुंच संभव हो जाएगा। इससे लोकल बसों और प्राइवेट व्हीकल्स (private vehicles) पर निर्भरता कम होगी और रोड पर ट्रैफिक भी घटेगा।

सोचिए पहले जो सफर आपको एक घंटे या उससे ज़्यादा लगता था वो अब मात्र 20-25 मिनट में पूरा हो जाएगा और वो भी आरामदायक एयरकंडीशंड ट्रेन में बिना किसी ट्रैफिक टेंशन के।

 

जगतपुर से आगे का सफर और भी दिलचस्प

जगतपुर के बाद मेट्रो लाइन यमुना नदी को पार करते हुए सूरघाट सोनिया विहार खजूरी खास भजनपुरा और यमुना विहार तक जाएगी। इस रूट पर वजीराबाद रोड के ऊपर एक जबरदस्त डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसमें सबसे नीचे सड़क ऊपर फ्लाईओवर और सबसे ऊपर मेट्रो लाइन होगी। यानी एक साथ तीन लेयर पर ट्रैफिक का फ्लो चलेगा – यह न सिर्फ दिल्ली की पहली ऐसी संरचना होगी बल्कि इसे भारत के आधुनिक इंजीनियरिंग चमत्कारों में गिना जाएगा।Haryana

मजलिस पार्क बनेगा बड़ा  हब

पिंक लाइन के इस एक्सटेंशन के बाद मजलिस पार्क एक मेगा इंटरचेंज स्टेशन में बदल जाएगा। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत एक और रूट जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग तक बनाया जा रहा है जो मजलिस पार्क को इस रूट से जोड़ देगा।

इसका मतलब यह है कि नॉर्थ दिल्ली के लोग अब सीधे वेस्ट दिल्ली सेंट्रल दिल्ली और नई दिल्ली तक बिना ज्यादा इंटरचेंज के सफर कर सकेंगे। इससे पूरे शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधरेगा और यात्रा और भी स्मूथ (smooth) हो जाएगी।Haryana

 

पूरी पिंक लाइन बनेगी एक परफेक्ट रिंग

जैसे ही मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच का यह नया कॉरिडोर पूरी तरह से चालू होगा पिंक लाइन एक पूरी गोल रिंग (circular ring) का आकार ले लेगी। यानी यह रूट मौजपुर से शुरू होकर दिल्ली के कई हिस्सों से होते हुए फिर मौजपुर पर ही खत्म होगा। ये दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा सर्कुलर रूट होगा जो पूरे शहर को बिना किसी बड़े इंटरचेंज के जोड़ सकेगा।Haryana

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!