Haryana HTET Exam: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को होगी HTET की परीक्षा, नकल रोकरने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

Haryana HTET Exam: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को एचटेट का एग्जाम होगा। इसके लिए रोहतक जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-163 लगाई जाएगी। वहीं तैयारियों को लेकर DC धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
DC धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस लेकर जाने पर प्रतिबंधित रहेंगे।
वहीं परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों व्यवस्था की जाए। केंद्रों पर हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी ओर से सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स और बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था रहेगी।











