Haryana News: हरियाणा में पूर्व सरपंच ने पुलिस को देख खाया जहर, इस मामले में चल रहा था फरार
Haryana News: हरियाणा के यमुना नगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां हत्या के मामले में वांछित चल रहे करनाल के गांव लबकरी निवासी पूर्व सरपंच ने सीआईए-2 की टीम को देखकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते उसे गंभीर हालत में गाबा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है।

Haryana News: हरियाणा के यमुना नगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां हत्या के मामले में वांछित चल रहे करनाल के गांव लबकरी निवासी पूर्व सरपंच ने सीआईए-2 की टीम को देखकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते उसे गंभीर हालत में गाबा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला अम्बाला के मुलाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहर खाने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखकर पत्नी को वॉट्सएप पर भेज दिया था, जिसे पुलिस ने भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दीनानाथ (38) एक हत्या मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर आने के बाद फरार था।

सीआईए-2 यमुनानगर के इंचार्ज राकेश कुमार जगाधरी में हुई फायरिंग के एक अन्य मामले इनपुट मिलने पर आरोपी को पकड़ने के लिए मुलाना में पहुंचे थे। जहां आरोपी दीनानाथ ने सल्फास खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है।










