Haryana high security jail: हरियाणा के इस जिले में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल! कैदी नहीं हो पाएंगे इधर से उधर

Haryana high security jail: रोहतक जिले के सुनारिया क्षेत्र में प्रदेश की पहली हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण कार्य जोरों पर है। इस साल के अंत तक यह जेल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। इसका उद्देश्य ऐसे खतरनाक और कुख्यात अपराधियों पर लगाम लगाना है, जो जेल के अंदर अशांति फैलाने या बाहर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की क्षमता रखते हैं।Haryana high security jail

सुरक्षा के नए मानकों से लैस होगी जेल

इस जेल को सबसे आधुनिक तकनीक और मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ बनाया जा रहा है। इमारत के निर्माण में पूरी तरह से सीमेंट और कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की खुदाई या तोड़फोड़ की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। बिजली के कनेक्शन भी इस तरह से किए जाएंगे कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न कर सके। इस दो मंजिला जेल को कुल 312 विशेष सुरक्षा सेल के साथ बनाया जा रहा है।Haryana high security jail

खतरनाक अपराधियों और आतंकवादियों पर रहेगी विशेष निगरानी

इस विशेष जेल में उन कैदियों को रखा जाएगा जो या तो देश या प्रदेश के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं या जिनके भागने की संभावना अधिक है। इसमें गैंगस्टर, माफिया डॉन, आतंकवादी और हार्डकोर अपराधी शामिल होंगे। सुनारिया जेल में इस समय गुरमीत राम रहीम और कुछ आतंकियों जैसे कई हाई प्रोफाइल और संवेदनशील कैदी पहले से ही बंद हैं, जिसके चलते यह नई जेल जरूरी हो गई थी।

जेल मंत्री ने की प्रगति की समीक्षा
हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हाल ही में इस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ जेल अधीक्षक सत्यवान और उप जेल अधीक्षक दिनेश यादव भी मौजूद थे। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और स्टाफ की तैनाती से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इसे देश के लिए आदर्श जेल बताया।Haryana high security jail

सफाई और नशा मुक्त माहौल पर विशेष जोर
नई हाई सिक्योरिटी जेल में साफ-सफाई और नशा नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेल परिसर में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, नशा तस्करी को रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे जेल में किसी भी अवैध वस्तु का प्रवेश असंभव हो जाएगा।

सुनारिया जेल में पहले से ही 1319 कैदी हैं
इस समय सुनारिया जेल में कुल 1319 कैदी बंद हैं। इनमें से कई अपराधियों को विशेष निगरानी में रखा जाता है। हाई सिक्योरिटी जेल के खुलने से जेल प्रशासन को इन अपराधियों पर बेहतर तरीके से काबू पाने में मदद मिलेगी और आम जेलों में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।Haryana high security jail

प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई ऊंचाई
यह नई जेल न केवल हरियाणा की जेल व्यवस्था को मजबूत करेगी बल्कि अपराधियों के जेल से भागने और जेल के अंदर से अवैध गतिविधियों को रोकने में भी कारगर साबित होगी। यह हाई सिक्योरिटी जेल अपराधियों के लिए “नो एस्केप जोन” के रूप में काम करेगी और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को नया आयाम देगी।Haryana high security jail

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!