Haryana News

Haryana: हरियाणा में जल्द होगी 7,596 पदों पर बड़ी भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन

Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में जल्द ही 7,596 पदों पर बड़ी भर्ती होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, ये भर्ती HSSC के जरिए ग्रुप D के पदों के लिए होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक कुल पदों में से 1209 पद इन्हीं 2 जातियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इनके सिलेक्शन में कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

जानकारी के मुताबिक, CM नायब सैनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पारदर्शी और मेरिट के आधार पर भर्ती की चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है।

CET की घोषणा की थी

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही CET कराया जाएगा। पिछले करीब 3 साल से CET नहीं हुआ है। इस वजह से हजारों युवा सरकारी नौकरी के फायदे से वंचित हैं। जानकारी के मुताबिक, CM नायब सैनी ने बजट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि मई महीने में सीईटी कराया जाएगा। हालांकि मई का आधा महीना गुजर चुका है. लेकिन अभी तक एग्जाम की घोषणा नहीं हुई है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!