Haryana : हरियाणा खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल

Haryana :   हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए पूरा मौका मिलेगा। खिलाड़ी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। हरियाणा के खेल विभाग ने 2025-26 में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत मई माह से अगले साल मार्च तक खिलाड़ी किसी ने किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।Haryana

वार्षिक खेल कैलेंडर में ओलंपिक, कॉमन-वेल्थ व एशियाई सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल अधिकांश खेलों को शामिल किया है। इतना ही नहीं, खेल विभाग मोबाइल एप पर भी काम कर रहा है। इस एप के जरिये खिलाड़ियों को हर खेलों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल सकेगी। वार्षिक कैलेंडर में उन खेल प्रतियाेगिताओं को शामिल किया है, जिनका आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।Haryana

इसके अलावा प्रदेश में प्राइवेट स्तर पर तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी खेल आयोजन करवाए जाते हैं। हरियाणा को खेलों का गढ़ माना जाता है। ओलंपिक, कॉमन वेल्थ व एशियाई सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की नायब सरकार ने इस बार के बजट में खेल विभाग का बजट भी बढ़ाया है। कई नई शुरूआत करने का फैसला भी बजट में लिया है।Haryana

हरियाणा में चौदह दिन बाद यानी 16 से 18 मई तक राज्य स्तरीय अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कुश्ती के खिलाड़ी हरियाणा में सबसे अधिक हैं। प्रदेश में तीज-त्यौहार के मौकों पर लगने वाले मेलों में भी दंगल करवाया जाता है। राज्य में इस तरह की परंपरा है कि कई पुराने संत-महापुरुषों की जयंती के मौके पर भी कुश्ती मुकाबले होते हैं। बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। हरियाणा में 6 से 8 जून तक स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह से 20 से 22 जून को सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ का आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।Haryana

कब होगी कौन सी प्रतियोगिता
प्रदेश में 4 से 6 जुलाई को स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 18 से 20 जुलाई को स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप करवाई जाएगी। पहली अगस्त से 3 अगस्त तक राज्य में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग करवाएगा। 22 से 24 अगस्त को स्टेट स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद 5 से 7 सितंबर को स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता और 18 से 28 सितंबर को सीएम कप प्रतियोगिता होगी।Haryana

10 से 12 अक्टूबर को स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 24 से 26 अक्टूबर को स्टेट जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 7 से 9 नवंबर को स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता तथा 20 से 25 नवंबर को मिल्खा सिंह मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता होगी। 21 से 23 नवंबर को स्टेट रग्बी प्रतियोगिता और 12 से 14 दिसंबर को स्टेट इंटर नर्सरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 2 से 4 जनवरी को को इंटर डिपार्टमेंट स्टेट खेल प्रतियोगिता, 23 से 26 फरवरी को गुरुग्राम मैराथन और 2 मार्च को फरीदाबाद मैराथन का आयोजन किया जाएगा।Haryana

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!