Haryana NewsGurugram News

Haryana: हरियाणा के कृषि मंत्री ने मंडियों में किया औचक निरीक्षण, कहा , फसल खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

 

Haryana:  चंडीगढ़, 26 अप्रैल – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद जिलों की प्रमुख अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। मंडियों में पहुंचने पर किसानों और आढ़तियों ने कृषि मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने सुझाव एवं समस्याएं उनके सामने रखीं।Haryana

निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने स्वयं तोल मशीनों की जांच की और फसल खरीद व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी अधिकारियों और आढ़तियों को सख्त निर्देश दिए कि गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंडियों में स्थापित गेहूं की डायरियों (स्टॉक रिकॉर्ड) का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।Haryana

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की मेहनत के एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक विभिन्न खरीद एजेंसियों के माध्यम से 61.81 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और सरकार का 75 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है।Haryana

कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मंडियों से तोल मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिन पर तुरंत कड़ा संज्ञान लिया गया है। दोषी अधिकारियों और आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं मंडियों का दौरा कर खरीद कार्यों का जायजा ले रहा हूं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”Haryana

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और किसानों की परेशानियों को बखूबी समझते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल लंबे समय तक मंडी में रखने की मजबूरी न हो। साथ ही उन्होंने मंडी परिसरों में पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।Haryana

कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है और आगे भी किसानों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।Haryana

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!