हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब इन 29 गांवों को मिलेगी फ्री बिजली, जानें नई योजना

हरियाणा की ग्राम पंचायतों को आदर्श सौर गांव बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा की ग्राम पंचायतों को आदर्श सौर गांव बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिसके तहत सबसे अधिक सौर पैनल लगाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये का विशेष अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में जिले के 29 गांव शामिल हैं, जिनकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 5,000 से अधिक है।

आदर्श सौर गांव

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना चलाई जा रही है। इस योजना का एक घटक आदर्श सौर गांव है, जिसका उद्देश्य देश के हर जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाना है। चयनित गांवों में सौर उपकरणों को अपनाने के लिए छह महीने की प्रतियोगिता 3 जून से शुरू हो गई है और 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गांव को आदर्श सौर गांव बनाया जाएगा। चयनित गांवों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जनहित के कार्य किए जाएंगे। निशुल्क बिजली योजना

एडीसी जगनिवास ने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में योजना को गति देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई है। इन योजनाओं में ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट योजनाएं शामिल हैं।

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दें

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से अधिकतम लाभ लेने वाली पंचायतों को मॉडल सोलर विलेज के लिए चुना जाएगा। इन योजनाओं को अपनाने से पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि वे सभी सरपंचों व ग्राम सचिवों के माध्यम से गांवों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी आम जनता तक पहुंचे।

इसे ग्राम योजना में शामिल किया गया है

योजना में गुभाना, गोच्छी, बामनोली, बिरधाना, खेड़ खुम्मार, अकेहड़ी मदनपुर, मातन, बराही, कानौंदा, साल्हावास, खरहर, मेहराना, बिरोहड़, भापड़ौदा, बहु, पाटोदा, आसौदा टोडरान, खानपुर खुर्द, दुजाना, बुपनिया, दुल्हेड़ा, बहराना, मातनहेल, रोहद, माजरा डी, मांडोठी, बादली, छारा, डीघल को शामिल किया गया है। शामिल.

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!