Haryana Global City: हरियाणा के गुरुग्राम में 1000 एकड़ में बनेगा ग्लोबल सिटी, लोगों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Haryana Global City: हरियाणा के गुरुग्राम जिले (Gurugram District) में सेक्टर 36 में 1000 एकड़ से भी ज्यादा के एरिया में ग्लोबल सिटी बनाई जा रही है, जहां तमाम सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास लेवल की दी जाएगी. यहां सभी जरूरी सुविधाएं जैसे सीवर, पानी, गैस, बिजली, मोबाइल टावर, CCTV की सुविधा टनल के द्वारा दी जाएंगी. इसका फायदा यह होगा कि कभी भी रोड को खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीढ़ियों के जरिए कर्मचारी टनल में उतरकर किसी भी रिपेयरिंग को ठीक कर पाएंगे. ऐसा पहली बार शहर में किया जाएगा.Haryana Global City
60 फीसदी काम पूरा
अब से पहले किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर रोड को खोदना पड़ता था, जिससे ट्रैफिक तो बाधित होता ही था साथ ही धन की हानि भी होती थी. यहां बन रही ग्लोबल सिटी. सेक्टर 36 और आसपास के इलाके में 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी का काम लगभग 60% काम पूरा हो चुका है. यहां रेजिडेंशियल, कमर्शियल, मेडिकल, एजुकेशन समेत तमाम सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा एसटीपी और डब्ल्यूटीपी की सुविधा भी यहां दी जाएगी. यहां रहने वाले लोगों की जनसंख्या के अनुसार इनकी क्षमता भी होगी.Haryana Global City

2027 तक होगा पहला चरण पूरा
यहां किसी प्रकार की यूटिलिटी वायर, खम्भे इत्यादि दिखाई नहीं देंगे. पहले फेस में 10 किलोमीटर और दूसरे में 8 किलोमीटर की टनल बनाई जाएगी. इसके अंदर चलने और खड़े रहने का स्पेस भी दिया जाएगा. यदि कोई इसी प्रकार की कोई खराबी आती है, तो मैकेनिक के कर्मचारी नीचे टनल के अंदर खड़ा होकर आसानी से उसे ठीक कर पाएगा. पहले फेस के तहत, 900 करोड़ का काम जनवरी 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा.Haryana Global City:










