Haryana free electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी ,CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Haryana News: आजकल हर घर की सबसे बड़ी टेंशन बन गई है बिजली का बिल! गर्मी के मौसम में जैसे ही एसी कूलर और पंखे फुल स्पीड पर चलते हैं वैसे ही बिल भी आसमान छूने लगता है. कई बार तो बिजली का मीटर देखकर ऐसा लगता है जैसे रॉकेट उड़ रहा हो. लेकिन अब इस झंझट से राहत मिलने वाली है वो भी पूरे हरियाणा में. क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से जो नई पहल की गई है वो न सिर्फ बिजली के बिल को जीरो करने वाली है बल्कि आपको फ्री बिजली (Free Electricity) देने वाली है वो भी हर महीने 450 यूनिट तक!Haryana free electricity
लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगा तोहफा
हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) को राज्य में लागू कर दिया है और इसका सबसे बड़ा फायदा मिलने जा रहा है फरीदाबाद और पलवल जिलों के लोगों को. यहां पर इस योजना के तहत कुल 27060 सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाए जाएंगे. इनमें से फरीदाबाद को मिलेगा 19435 का हिस्सा और पलवल को 7625 का. सोचिए इतने सारे घरों में जब (Solar Panels) लगेंगे तो हरियाणा की तस्वीर ही बदल जाएगी.
घर बैठे मिलेगी फ्री बिजली

अब जो लोग सोचते थे कि सोलर पैनल महंगे होते हैं और ये आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं उनके लिए खुशखबरी ये है कि सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर दे रही है सीधी सब्सिडी (Subsidy). जी हां 3KW के सोलर कनेक्शन पर सरकार दे रही है पूरे ₹78000 रुपये की सब्सिडी. अब अगर पूरा सिस्टम ₹1.60 लाख का आता है तो आपको सिर्फ आधा पैसा ही देना होगा. यानी लगभग ₹82000 खर्च करके आप जिंदगीभर की बिजली टेंशन से फ्री हो सकते हैं!Haryana free electricity
हर महीने 450 यूनिट बिजली फ्री

अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आप हर महीने लगभग 450 यूनिट बिजली खुद के लिए बना पाएंगे. इसका मतलब ये कि अगर आपका घरेलू बिल हर महीने 400-450 यूनिट तक आता है तो अब वो जीरो हो जाएगा. और अगर आपने जरूरत से ज्यादा बिजली बनाई तो वो ग्रिड में जाएगी और आपको उसका (Credit) भी मिलेगा. यानी न सिर्फ बिल फ्री बल्कि मुनाफा भी!
स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ाया कदम

हरियाणा सरकार पहले से ही (Clean Energy) और पर्यावरण को लेकर गंभीर है. अब सूर्यघर योजना के ज़रिए सरकार ने घर-घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने की ठान ली है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में हरियाणा के ज़्यादातर घरों की छतों पर सोलर पैनल (Solar Panel Installation) लगे हों और राज्य बिजली संकट से मुक्त हो जाए.Haryana free electricity
सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में हर साल बिजली की मांग 10% से ज्यादा बढ़ रही है. ऐसे में अगर हर घर अपनी जरूरत की बिजली खुद बनाएगा तो सरकार भी चैन की सांस ले पाएगी और लोगों को भी महंगे बिलों से छुटकारा मिलेगा.

कैसे मिलेगा सोलर कनेक्शन?
अब सवाल ये उठता है कि इस योजना का फायदा कैसे उठाएं? तो इसका तरीका भी बेहद आसान है.
सबसे पहले आपको (PM Surya Ghar Yojana Portal) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन के बाद सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी आपके घर पर विजिट करेगी.
वो आपके छत की स्थिति और जरूरत के हिसाब से पैनल की साइज तय करेगी.
इंस्टॉलेशन के बाद सब्सिडी की रकम सीधे आपके बैंक खाते में आएगी या फिर फाइनल बिल में छूट के रूप में एडजस्ट हो जाएगी.Haryana free electricity










