Haryana Fourlane: हरियाणा में बनेगा एक और नया फोरलेन हाइवे, लोगों को होगा फायदा

Haryana Fourlane: हरियाणा में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला से पंचकूला तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी करने को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अंबाला के बलदेव नगर से पंचकूला के खटौली गांव को जोड़ने के लिए नए नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है.
अनिल विज ने लिखा था पत्र
बता दें कि अंबाला की सड़क परियोजनाओं को लेकर बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा था. अनिल विज की मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए नितिन गडकरी ने हाइवे निर्माण प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.

बिजली मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में तैयार किए गए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने अंबाला-साहा सड़क को इंदिरा चौक से जीटी रोड जग्गी सिटी सेंटर तक फोरलेन बनाया जाएगा. इसके अलावा बलदेव नगर से हंडेसरा तक मौजूदा NH- 72 को फोरलेन बनाने और ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट के विकास के माध्यम से अंबाला से पंचकूला तक नया फोर या सिक्स लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा विकसित किया जाएगा. इस हाइवे के निर्माण से अंबाला से पंचकूला/ चंडीगढ़ के बीच एक सीधी और निर्बाध सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.
कई राज्यों को फायदा
उन्होंने कहा कि सामरिक व आर्थिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अंबाला से पंचकूला और चंडीगढ़ के बीच इस प्रकार की निर्बाध सड़क कनेक्टिविटी समय की बहुत बड़ी मांग है. इस हाइवे के निर्माण से हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को भी फायदा पहुंचेगा. स्थानीय वाणिज्य, व्यापार, पर्यटन और संबंधित उद्यमों को भी बढावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सीधी सड़क कनेक्टिविटी से ईंधन और समय दोनों की बचत होगी और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.









