Haryana Firing: हरियाणा में टोल प्लाजा और खाद की दुकान पर फायरिंग, 2 बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां
Haryana Firing: हरियाणा के जींद में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां 2 बाइक सवार बदमाशों ने 3 जगह फायरिंग की। पहले वे शुगर मिल पर पहुंचे।

Haryana Firing: हरियाणा के जींद में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां 2 बाइक सवार बदमाशों ने 3 जगह फायरिंग की। पहले वे शुगर मिल पर पहुंचे। इसके बाद खटकड़ टोल पर 3 हवाई फायर किए। यहां से वे उचाना में खाद बीज की दुकान पर गए और 2 गोलियां चलाईं। गोलियां दुकान के शीशे पर लगी। बदमाशों ने दुकान के मालिक को भी धमकी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। फिलहाल अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
चौकी इंचार्ज बोले- बिना नंबर प्लेट की बाइक पर थे
उचाना मंडी चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। उनकी बाइक बिना नंबर प्लेट वाली थी। इसलिए अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है।










