Haryana Family Id Update: हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, तुरंत कर लें ये काम

Haryana Family Id Update : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि……जो सदस्य अपनी फैमिली आईडी में अपना धोखे से बनवाया BPL कार्ड कटवाना चाहता है तो वो 20 अप्रैल 2025 से पहले इस शपथ पत्र को भरकर इनकम अपडेट करने की रिक्वेस्ट ऑनलाइन लगाकर अपलोड करें । केवल वही भरें जिसका बीपीएल कार्ड धोखे या गलत तरीके से बना हुआ है ।
आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि जिन सदस्यों का गलत BPL बना हुआ है, वे स्वघोषणा से कटवा लें, अन्यथा मुख्यमंत्री द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी । फिर मत कहना कि बताया नहीं और कार्यवाही हो गयी ।
यह भी पढ़ें:
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले रोहित के पैर पर गेंद लगी।










