Haryana News

Haryana electricity news: हरियाणा के गांवों में बिजली का समय बदला! अब केवल इतने घंटे मिलेगी सप्लाई

Haryana electricity news:  अब प्रदेश के गांवों में बिजली आपूर्ति का समय बदल गया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हिसार और दिल्ली जोन के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। ग्रामीणों को दोपहर और रात में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।https://gurugramnewsnetwork.com/

नया शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि हरियाणा के लोग गर्मी में बेहाल हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर एयर कंडीशनर में आराम करने का आरोप लगाया है।Haryana electricity news

हिसार जोन में बिजली का समय क्या रहेगा?

गर्मी बढ़ने पर लोगों को दिन और रात में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बिजली निगम ने नया शेड्यूल बनाया है। हिसार जोन में दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली मिलेगी।Haryana electricity news

इसके बाद शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 6:30 बजे तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। ग्रामीणों को सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 7 बजे तक आठ घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। हिसार जोन में हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद और फतेहाबाद सर्कल शामिल हैं। दिल्ली जोन में बिजली का समय अलग-अलग है। इसी तरह फरीदाबाद, गुरुग्राम-1, गुरुग्राम-2, नारनौल, रेवाड़ी और पलवल सर्कल दिल्ली जोन में आते हैं। इस क्षेत्र के गांवों में सुबह 11.15 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी। शाम 6.30 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी।Haryana electricity news

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!