Haryana के सीएम सैनी ने हरियाणा वासियों को दी बड़ी सौगात, देखिए सीएम ने क्या किया एलान

Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को प्रदेश की महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी सौगातें देने की घोषणा की । चंडीगढ में आयोजित की गई एक प्रेस वार्ता में सीएम सैनी ने बताया कि प्रदेश वासियों को क्या क्या सौगातें दी जा रही हैं ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के विजन को आगे बढ़ाते हुए, मुख्यमंत्री ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी कर दी है । इसके साथ ही कृषि क्षेत्र की 5 बड़ी योजनाओं के लिए भी करोड़ों रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है ।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना: 8.63 लाख बहनों को मिला लाभ

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियामा के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज इस योजना के तहत प्रदेश की 8 लाख 63 हजार 918 लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में 181 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है ।

सीएम ने बताया कि अब तक तीन किस्तों में कुल 441 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जा चुकी है । जनवरी 2026 से इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है । अब 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बहन-बेटियां भी इसका लाभ उठा सकेंगी । (DeenDayal Lado Laxmi Yojana)

योजना में शामिल नए लाभार्थी :

सीएम सैनी ने बताया कि अब इस योजना में नए लाभार्थियों को शामिल किया गया है जिनमें सरकारी स्कूल की 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की माताएं । निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक के दक्ष बच्चों की माताएं ।
कुपोषण (SAM/MAM) से बच्चों को सफलतापूर्वक निजात दिलाने वाली माताएं । फरवरी 2026 से नए नियम के तहत लाभार्थियों को 1100 रुपये नकद और 1000 रुपये सरकार द्वारा संचालित RD या FD खाते में जमा किए जाएंगे ।

अन्नदाता के लिए बड़ी राहत: 659 करोड़ रुपये की अनुदान राशि

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसान हित सरकार की नीतियों के केंद्र में है । कृषि क्षेत्र की 5 योजनाओं के लिए कुल 659 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं जिसमें पराली न जलाने वाले 5.54 लाख किसानों को 461.75 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई । इसके अलावा, मशीनों के लिए 85.10 करोड़ रुपये का अनुदान जारी हुआ । धान की सीधी बिजाई (DSR) 31,605 किसानों को 75.54 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई । फसल विविधीकरण अपनाने वाले 13,500 किसानों को 15.75 करोड़ रुपये मिले । भावांतर भरपाई योजना के तहत आलू और फूल गोभी की खेती करने वाले किसानों को 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।

हर घर-हर गृहणी योजना: गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने बताया कि हर घर-हर गृहणी योजना के तहत आज 6 लाख 8 हजार से अधिक बहनों के खातों में 18 करोड़ 56 लाख रुपये की सब्सिडी राशि भेजी गई है । यह राशि उन बहनों को मिली है जिन्होंने हाल ही में अपना गैस सिलेंडर रिफिल करवाया है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!