Haryana CET Exam: हरियाणा में CET परीक्षा केंद्रों पर CCTV-जैमर लगाने के आदेश, CM ने बुलाई मीटिंग

Haryana CET Exam: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर 26 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Haryana CET Exam: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर 26 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस एग्जाम को लेकर अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रिव्यू मीटिंग बुलाई। इसमें अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया। मीटिंग में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के अधिकारी भी शामिल रहे।

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन स्कूल और कॉलेज के स्टाफ कर्मचारियों की एग्जाम में ड्यूटी नहीं लगी है, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की परमिशन नहीं है। स्कूल के प्रबंधकों को कहा गया है कि वे CCTV कैमरे और जैमर लगवाने वाली कंपनियों को तुरंत काम करने की इजाजत दें। एग्जाम ठीक से कराने के लिए खुद भी नियम जारी करें।
वहीं, CET को लेकर 2 नई चीजें सामने आई हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि इस बार कैंडिडेट्स को OMR शीट पर नाम और रोल नंबर खुद लिखने होंगे। पहले यह लिखे हुए आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

दूसरा, एग्जाम के बाद जांच के दौरान कैंडिडेट की पहचान पर कमीशन को शक हुआ तो उसे दोबारा जांच के लिए कमीशन बुलाया जाएगा। तब उसे साबित करना होगा कि उसने ही एग्जाम दिया है और यह फॉर्म उसका ही है।

उधर, सरकार ने परिवहन विभाग के कमिश्नर को लेटर लिखकर कहा है कि CET को लेकर जितना भी खर्चा आएगा, वह सरकार और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन उठाएगा। सरकार की तरफ से एग्जाम सेंटर जाने के लिए 2 दिन कैंडिडेट्स के लिए बस सुविधा फ्री की गई है।

चेयरमैन की CET पर 5 अहम बातें ⬇️

OMR शीट पर मार्किंग न करें कैंडिडेट

चेयरमैन ने कहा कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर में जाना होगा। एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट अपना पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। केंद्र के रूम में जैसे ही प्रवेश करेंगे तो बुकलेट दी जाएंगी। प्रश्न बुकलेट व ओएमआर शीट दोनों को मैच करें। दोनों सेम होने चाहिए, अगर सेम नहीं हैं तो अधिकारियों को इसके लिए सूचित करें, वे चेंज हो जाएंगे। पिछले साल 25 OMR शीट को रिजेक्ट किया गया था। बच्चे यह गलती करते हैं कि एक नंबर को ठीक करने के लिए OMR शीट को स्क्रैच करने लग जाते हैं। वह स्कैनिंग मशीन में स्कैन नहीं होता और उसे रिजेक्ट करना पड़ता है।

बुकलेट पर साइन करेंगे कैंडिडेट

उन्होंने कहा कि एग्जाम हॉल में 24 बुकलेट का एक सेट होगा। जो भी टीचर वहां होंगे, वे आपको दिखाएंगे कि सेट सील बंद है या नहीं। अगर सील ठीक है, तो कमरे में से कोई भी दो कैंडिडेट उस पर साइन करेंगे। अगर सील खुली हुई है, तो उस पर साइन न करें और हमें बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।

25% सवाल हरियाणा से आएंगे

एग्जाम के पैटर्न पर चेयरमैन ने कहा कि एग्जाम 25 प्रतिशत हरियाणा से होगा, जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री आदि शामिल होगी। 75% अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75% मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। सभी यूट्यूबर और कोचिंग सेंटर चलाने वालों से अनुरोध है कि वे पेपर का एनालिसिस तभी करें जब चारों शिफ्ट के पेपर हो जाएं, उससे पहले नहीं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!