Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में जल्द शुरू होंगे ग्रुप डी के लिए सीईटी के रजिस्ट्रेशन, जानें कब खुलेगा पोर्टल
हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी (सीईटी) के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है।

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी (सीईटी) के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि युवा पंजीकरण के लिए अपने कागजात तैयार करवा लें। सीईटी के आवेदन के लिए पोर्टल किसी भी समय खोला जा सकता है। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि ग्रुप-डी का सीईटी अगस्त के आखिरी सप्ताह में हो सकता है। इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा 15 से 18 लाख के बीच हो सकता है। ऐसे में परीक्षा 3 दिन के 6 शिफ्ट में होने की संभावना है।

सीईटी की आंसर की जारी
वहीं जिन युवाओं ने ग्रुप सी के लिए 26 और 27 को सीईटी का एग्जाम दिया था, वो अपनी आंसर की https://hssc.gov.in/publicnotice पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से दावा किया गया है कि अगले महीने रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।










