Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी का एग्जाम होते ही सीएम सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या बोले?

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रदेश भर में आयोजित करवाई जा रही संय़ुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) देने वाले अभ्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस उद्देश्य से वे परीक्षा में भाग ले रहे है वे उसमें सफलता हासिल करें और वे सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री आज अपने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर में जनसुनवाई के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा संचालन के कार्य में लगे, सभी अधिकारियों व कर्मचारी, चाहे वे परिवहन विभाग हो या फिर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के हों, वे सभी बधाई के पात्र हैं। परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया, राकेश संधू और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।










