Haryana : राव नरबीर सिंह का राव इंद्रजीत सिंह पर तंज़ : 5 विधायक सीएम नहीं बना सकते
राव नरबीर सिंह से जब पत्रकारों ने राव इंद्रजीत सिंह और आरती द्वारा दिए गए बयानों पर जवाब लिया तो राव नरबीर सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह को करारा जवाब देते हुए कहा कि देश में ये पहली बार है कि पिता केन्द्र सरकार में मंत्री है और बेटी राज्य में मंत्री है ।

Haryana : दक्षिण हरियाणा की राजनीति में अब कोल्ड वॉर शुरु हो चुका है । दक्षिण हरियाणा के दिग्गज राव इंद्रजीत सिंह और राव नरबीर सिंह के बीच खुले मंच पर तगड़ी बयानबाज़ी चल रही है । शुक्रवार को रेवाड़ी के खेड़ा आलमपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे और वहां पर उन्होनें मीडिया से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा ।
राव नरबीर सिंह से जब पत्रकारों ने राव इंद्रजीत सिंह और आरती द्वारा दिए गए बयानों पर जवाब लिया तो राव नरबीर सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह को करारा जवाब देते हुए कहा कि देश में ये पहली बार है कि पिता केन्द्र सरकार में मंत्री है और बेटी राज्य में मंत्री है ।

क्या कहा राव नरबीर सिंह ने ?
रेवाड़ी के खेड़ा आलमपुर में पहुंचे हरियाणआ के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि आरती राव ने रेवाड़ी में बयान दिया था कि राव इंद्रजीत के वजूद का सहारा लेकर लोग बयानबाज़ी कर रहे हैं तो इस पर जवाब देते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनका वजूद तो है लेकिन सारा वजूद उनका नहीं है बल्कि ये भारतीय जनता पार्टी के किए गए विकास कार्यों की मेहरबानी है जो जनता उन्हें वोट देती है ।
दक्षिण हरियाणा की जीत किसी अकेले की नहीं पार्टी ने जिताया :-

अहीरवाल के लोगों ने बीजेपी के विकास कार्यों पर मुहर लगाकर भारी बहुमत देकर तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाई है । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के बीजेपी की थाली में छेद करने वाले बयान पर राव नरबीर ने पलटवार करते हुए कहा कि वो थाली में छेद नहीं कर रहे हैं बल्कि वो तो बीजेपी की विकास की रीति नीति के अनुसार काम कर रहे हैं, इसको लेकर कौन क्या कहता है ये अलग बात है ।
राव इंद्रजीत सिंह के दक्षिण हरियाणा के साथ दोहरे व्यवहार वाले आरोप पर राव नरबीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि ये दोहरा व्यवहार पहले की सरकारों में होता था अगर बीजेपी की सरकार में ऐसा होता तो दक्षिण हरियाणा की जनता लगातार तीसरी बार दक्षिण हरियाणा से बीजेपी के इतने ज्यादा विधायक जिताकर नहीं भेजती । किसी एक व्यक्ति के कहने से वोट नहीं मिलता जब पार्टी अच्छा काम करती है तो जनता वोट देती है ।

देश में पहली बार बाप-बेटी मंत्री, पार्टी ने सम्मान दिया :-
जब राव नरबीर सिंह से सवाल पूछा गया कि राव इंद्रजीत सिंह बार बार दक्षिण हरियाणा के साथ दोहरे व्यवहार की बात क्यों करते हैं तो राव नरबीर सिंह ने कहा कि ये देश में पहली बार है पिता केन्द्र में मंत्री है और बेटी राज्य में मंत्री है । अगर व्यक्तिगत तौर पर सोचे तो पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है लेकिन अब पता नहीं उनकी कौन सी इच्छा पूरी नहीं हुई ।

5 विधायक सीएम नहीं बनाते, पार्टी सीएम बनाती है :-
राव नरबीर से आखिरी सवाल पूछा गया कि राव इंद्रजीत सिंह को सीएम ना बनाए जाने की पीड़ा की वजह से तो ऐसा नहीं कहते वो तो राव नरबीर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम कोई 1 या 5 विधायक नहीं बनाते सीएम तो पार्टी बनाती है । पार्टी जो फैसला करती है वो प्रदेश की जनता के हित में करती है, जो पार्टी ने फैसला किया वो उचित है ।
राव इंद्रजीत बोले थे हमने बनवाई हैं सरकारें !
दरअसल 14 जनवरी को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि हमने बार बार सरकारें बनाई हैं लेकिन कभी वाजिब इनाम नहीं मिला । राव इंद्रजीत सिंह का ये बयान काफी वायरल भी हुआ ।
राव इंद्रजीत सिंह ने बिना नाम लिए राव नरबीर के चुनाव में उनकी मदद किए जाने के बयान का जवाब देते हुए कहा था कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में रहा हो उसे दूसरों के बारे में बोलने का हक नहीं हो सकता ।
आरती राव बोलीं विरोधियों को भी उनकी जरुरत
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री और केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने बयान दिया था कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा ही नहीं बल्कि प्रदेश के बड़े नेता है । राव इंद्रजीत सिंह का वजूद इतना बड़ाहै कि उन्हें किसी सहारे की जरुरत नहीं है, उनके विरोध करने वालों को आज भी उनके वजूद की जरुरत पड़ती है ।










