Haryana BPL: हरियाणा में फर्जी BPL परिवारों को सख्त आदेश ,तुरंत करवा लें यह काम वरना जाना पड़ेगा जेल

 

Haryana BPL: हरियाणा सरकार ने फर्जी BPL कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। पिछले एक महीने में प्रदेश के करीब 1600 से ज्यादा परिवारों को BPL कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने फर्जी BPL परिवारों को लिस्ट से बाहर निकलने के लिए 20 अप्रैल तक का टाइम दिया है।

हरियाणा सरकार को शिकायत मिली थी कि अमीर लोग भी फर्जी BPL कार्ड बनवाकर गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके बाद CM सैनी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।Haryana BPL

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित कई जिलों में अमीर लोगों ने फर्जीवाड़ा कर रखा है। शुरुआती कार्रवाई में सरकार ने हजारों परिवारों को BPL Category से बाहर कर दिया गया है। अब सरकार ने ऐसे परिवारों को 20 अप्रैल तक का समय दिया है, ताकि वे BPL कैटेगरी से अपना नाम कटवा लें।

सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर उन्हें खुद ही BPL कैटेगरी को छोड़ने के लिए कहा है। अगर फर्जी गरीब परिवार खुद BPL कैटेगरी से बाहर नहीं निकलते तो सरकार ने ऐसे परिवारों को पकड़कर बाहर करने के साथ ही फर्जीवाड़े का केस दर्ज कराया जाएगा। ऐसे में अगर ये परिवार खुद बाहर नहीं निकलते हैं तो उन परिवारों को 2 साल तक की कैद हो सकती है।Haryana BPL

क्या है नियम?
नियमों के अनुसार हरियाणा में BPL परिवार का लाभ सिर्फ उसी को मिलता है, जिनकी सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। सरकार को ऐसा शक है कि इस आय से ज्यादा आय होने के बावजूद परिवारों ने कम इनकम दिखाकर यह कार्ड बनवा लिया।

सरकार को शक है कि कई परिवार की इनकम 1.80 लाख रुपये से अधिक है। लेकिन BPL कार्ड के लिए उन्होंने परिवार का फर्जी बंटवारा कर दिया। जबकि जांच में पता चला कि वह एक साथ ही रहते हैं। लेकिन कागजों में खुद को अलग-अलग दिखाकर BPL परिवार को मिलने वाला लाभ उठा रहे हैं।Haryana BPL

1,609 परिवारों पर एक्शन
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पिछले महीने 1609 परिवारों को BPL लिस्ट से बाहर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कुल 51,96,380 BPL परिवार है। सैनी सरकार ने फर्जी गरीब परिवारों को BPL कैटेगरी से बाहर करने की कवायद तेज कर दी है।

इन जिलों में हुई कार्रवाई

अंबाला में 36, भिवानी में 106, दादरी में 12, फरीदाबाद में 20, फतेहाबाद में 82, गुरुग्राम में 84, हिसार में 145, झज्जर में 73 परिवारों को BPL कैटेगरी से निकाला गया है। वहीं, जींद 75, कैथल 40, करनाल 73, कुरुक्षेत्र में 175, महेंद्रगढ़ में 38, नूंह 17, पलवल में 46, पंचकूला में 3, पानीपत में 49, रेवाड़ी में 39, सिरसा में 73, सोनीपत में 145, यमुनानगर में 90 BPL परिवारों पर कार्रवाई हुई है।Haryana BPL

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!