Haryana News

Haryana BPL Family: हरियाणा के बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका, बढ़ोतरी के बाद अब लाभ लेने के लिए करना पड़ेगा इतना भुगतान

हरियाणा में पहले बीपीएल परिवारों को 2 लीटर सरसों के तेल के लिए 40 रुपये का भुगतान किया जाता था। लेकिन 1 जुलाई को तेल की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर100 रुपये कर दी गई है। दूसरे शब्दों में सरकार ने 2 लीटर पर 60 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Haryana BPL Family: हरियाणा सरकार ने 3 लाख बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एएवाई और बीपीएल परिवारों को मिलने वाले फोर्टिफाइड सरसों के तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

पहले बीपीएल परिवारों को 2 लीटर सरसों के तेल के लिए 40 रुपये का भुगतान किया जाता था। लेकिन 1 जुलाई को तेल की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर100 रुपये कर दी गई है। दूसरे शब्दों में सरकार ने 2 लीटर पर 60 रुपये की बढ़ोतरी की है।

विभाग को होगा फायदा

सरकार के इस फैसले का असर करनाल में रहने वाले 3 लाख 1 हजार 682 राशन कार्ड धारकों और उनके परिवारों पर पड़ेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एएवाई और बीपीएल कार्ड धारकों को हर महीने 6 लाख 3 हजार 364 लीटर सरसों का तेल दिया जाता है।

इससे विभाग को कुल 1 करोड़ 20 लाख 67 हजार 280 रुपए का फायदा होगा। तेल की कीमत 100 रुपए प्रति 2 लीटर बढ़ाकर 31.68 लाख रुपए कर दी गई है। यानी सरकार को हर महीने 1 करोड़ 81 लाख 920 रुपए का फायदा होगा।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!